कानून के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट पर, लाव लश्कर के साथ गश्त कर रहे अफसर

कानून के विरोध को लेकर पुलिस अलर्ट पर, लाव लश्कर के साथ गश्त कर रहे अफसर


नागरिक संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनज़र गोरखपुर में खास सतर्कता बरती जा रही है। कल से ही पुलिस अलर्ट पर है। कल रात को कोतवाली, गोरखनाथ सहित कई थाना क्षेत्रों में पुलिस ने मुनादी कराकर लोगों से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की थी। 


शुक्रवार सुबह एसएसपी डा.सुनील गुप्ता ने एक वीडियो जारी कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की। डीएम, एसएसपी और जिले के तमाम बड़े अफसर से सुबह से लाव लश्कर के साथ संवेदनशील इलाकों में मौजूद हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान तैनात हैं। 


सोशल मीडिया पर निगरानी 
अफवाहों की आशंका के मद्देनज़र पुलिस सोशल मीडिया पर भी खास नज़र रखे हुए है। फेसबुक, ट्विटर सहित तमाम प्लेटफार्मों पर नज़र रखी जा रही है। साइबर सेल की रिपोर्ट पर पिछले कुछ दिनों में कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।